एन आई एन
पिथौरागढ़। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने शनिवार को नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय राज सिंह नवियाल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। समिति की ओर से उन्हें शाल और पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने कहा कि उन्होंने जिला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रहते हुए चिकित्सा व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण सुधार किये और सीनियर सिटीजन के लिए काफी व्यवस्थाएं की। सोसाइटी ने उम्मीद जताई कि सीएमओ के रूप में वह जिले की चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे।