एन आई एन
पिथौरागढ़। देवीसूना से कूटा गराली तक बनी सड़क पर घटिया डामरीकरण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि 21 किलोमीटर लंबी सड़क पर बगैर रोडी बिछाये डामर किया जा रहा है। रोड रोलर खराब पड़ा है और इसके बाद भी डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे सरकारी धन की बर्बादी बताते हुए तत्काल जांच करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में दुर्गाराम, गोपाल राम, महेश राम, दर्पण राम, सुंदर सिंह, गुमान सिंह, मुन्नी देवी, गीत देवी, जानकी देवी आदि शामिल थे।