एसएसबी और वन विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान

एन आई एन
पिथौरागढ़।‌ एस एसबी की टीम ने भारत नेपाल सीमा से लगे ध्याण क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की है। एसएसबी को लकड़ी काटे जाने की सूचना मिली थी। 55 वीं वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार के दिशा निर्देशन में मौके पर पहुंची टीम ने चीड की लकड़ी के स्लीपर, लट्ठे, आरा कटर, कुल्हाड़ी आदि बरामद किये। इस मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हरि नाम सिंह, संगम सिंह, जोगिंदर सिंह, बृजराज, मनोज को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कुछ ही दिन पूर्व क्षेत्र में एक पेड़ काटा था। बरामद माल और पकड़े गए लोगों को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!