

एन आई एन
पिथौरागढ़। एक वर्ष के भीतर ही धारचूला नगर की सडकों पर तीसरी बार गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि नृप सिंह गर्ब्याल ने इसे सरकारी धन की बर्बादी बताते हुए कहा कि हर बार 12 लाख से 10 लाख तक के टेंडर लगाये जा रहे हैं। गड्ढों में भरी हुई सामग्री कुछ ही दिनों में उखड़ जा रही है। उन्होंने आज यह मामला उप जिलाधिकारी धारचूला के सामने रखते हुए मांग की, कि कार्य मानकों के अनुसार कराया जाए और पूरा कार्य रात्रि में हो । उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ वह खुद इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।