एन आई एन
पिथौरागढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने सिल्थाम में प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार और जिहादी मानसिकता का पुतला फूंका। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश वर्मा, महासचिव पवन नाथ बजरंगी ने कहा कि जब तक सोए हुए हिंदू जागेंगे नहीं तब तक हिंदुओं का यही हाल होगा। हिंदुओं को अब नींद से जागना होगा और लड़ने का कार्य करना होगा। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश सचिव अमित कश्यप, जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह बोरा, आदित्य सौन, मंजू जोशी आदि शामिल रहे।