आवारा श्वानो के लिए तोली में बना है स्थल

एन आई एन
पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ती श्रुति लोहनी के प्रयासों से तोली गांव के समीप आवारा श्वानों के आश्रय स्थल बना हुआ है, उसके लिए जरूरी सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा जिला महामंत्री राकेश देवलाल ने मंगलवार को जिला अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि श्रुति लोहनी ने अपने संसाधनों से आवारा श्वानों के लिए दो नाली भूमि खरीदी है इस स्थान पर आश्रय स्थल के लिए प्रशासन की ओर से मदद की जरूरत है। आवारा श्वानों को आश्रय स्थल पहुंचाने और उनके भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में इस समस्या को व्हीलचेयर से आए गौरव रोड़ियाल से बाहर आकर मुलाकात की, साथ ही जिलाधिकारी ने इस मांग पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। जिला महामंत्री राकेश ने बताया कि इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राज भट्ट से भी वार्ता की गई है। उन्होंने भी इस काम में आगे आने का की बात कही है।

error: Content is protected !!