

एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष केसर सिंह धामी ने आदि कैलाश मार्ग और दारमा क्षेत्र में प्रति टैक्सी ₹500 लिए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय टैक्सी चालकों के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की है कि धारचूला टैक्सी यूनियन की गाड़ियों से केवल ₹100 ग्रीन टैक्स लिया जाए। ₹500 वसूले जाने पर रोक नहीं लगाए जाने पर उन्होंने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।