एन आई एन
पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज और एलडब्लूएस बालिका इंटर कॉलेज भाटकोट में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एंव गाइडों के तृतीय सोपान शिविर रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने किया। उन्होंने स्काउट गाइड के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान स्काउट गाइड से किया। मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवनचंद जोशी ने स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला कमिश्नर स्काउट प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, सचिव प्रकाश चंद्र उप्रेती, महेंद्र सिंह रावत, टीएन जोशी, चंद्रकला जोशी, गायत्री जोशी, ललित मोहन जोशी, राजेंद्र पाटनी, अजय सार्की सहित रोवर और रेंजर्स मौजूद रहे। संचालन जिला संगठन कमिश्नर चक्र बहादुर पाल ने किया।

error: Content is protected !!