एन आई एन
पिथौरागढ़। बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम ने जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के तहत पुरान गांव में छह माह का बांस आधारित प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। गांव के 20 लोगों को बांस के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर महिला प्रेरणा उत्थान समिति की अध्यक्ष रेखा आर्य, दुग्ध संघ अध्यक्ष भावना भट्ट, विनोद भट्ट, योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे। संचालन सरपंच अर्जुन प्रसाद ने किया। विभाग की ओर से बताया कि प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अनुदान पर ऋण दिया जाएगा। उन्हें बैंकों से ऋण मिल सकेगा।