एन आई एन
पिथौरागढ़। आदतन अपराधी सागर सोराडी जेल से छूटते ही एक बार फिर जेल पहुंच गया है। वह पिछले दिनों नीतीश कुमार का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया था। पुलिस ने गहन छानबीन कर 4 घंटे में ही उसकी पहचान कर ली सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सागर बीती 17 नवंबर को ही एनडीपीएस एक्ट में जेल से जमानत पर छूटा था। सागर से चुराया गया फोन भी बरामद कर लिया गया है। उस पर पहले ही चार मामले चल रहे हैं।