एन आई एन!
विशेष पुलिस अधिकारी डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने सोमवार को अपहिल कंप्यूटर में पुलिस की पाठशाला लगाकर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताये। महिला सुरक्षा के लिए लांच किए गए गौरा शक्ति और नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन अरेस्ट बैंकिंग धोखाधड़ी सेक्सटॉर्शन आदि से सुरक्षित रहने के टिप्स बताये। इस दौरान सेंटर हेड जगदीश लोहनी, निदेशक दमयंती लोहनी फैकल्टी बंशीधर अंजलि कापडी आदि मौजूद रहे।