एन आई एन

पिथौरागढ़! जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने नगर के निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली बच्चों से जनवरी माह का बस शुल्क लिये जाने पर सवाल खड़ी किये हैं उन्होंने कहा कि जनवरी माह में स्कूल बंद रहते हैं इसके बाद भी बच्चों से शुल्क वसूला जाता है उन्होंने आज इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होने मांग की कि जनवरी माह में बस किराया विद्यार्थियों से ना लिया जाए केवल वाहन चालकों और परिचालकों के मानदेय के बराबर ही धनराशि ली जाए।

error: Content is protected !!