एन आई एन

पिथौरागढ़! दो वर्ष पूर्व प्रसव के लिए किए गए ऑपरेशन के बाद कोमा में चली गई मधु ने सोमवार को आखिरी सांस ली। वे पिछले 2 वर्ष से जिला चिकित्सालय में थी उनके पति बलवा कोट निवासी नरेंद्र उनकी सेवा में लगे हुए थे। बेहद कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के नरेंद्र मधु को नहलाने धुलाने खिलाने पिलाने से लेकर रात भर उनकी देखरेख करने का कार्य करते थे। नरेंद्र की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय में ही नौकरी दिए जाने की मांग तमाम संगठनों ने उठाई थी, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय को निर्देश भी जारी किए। नरेंद्र के डॉक्यूमेंट जमा कराए गए लेकिन नौकरी अब तक नहीं मिली। मधु के निधन पर तमाम संगठनों ने गहरा दुख जताया है।

error: Content is protected !!