एन आई एन
पिथौरागढ़! इवनिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए नगर वासियों की पहली पसंद भाटकोट क्षेत्र की स्थिति में सुधार के लिए कार्य शुरू हो गये हैं, जिला प्रशासन की पहल पर इस रोड पर वाहनों को पार्क करने पर रोक लगा दी गई है। अब सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है, नगर निगम के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नालियों की सफाई की बाद सड़क को ठीक कराया जाएगा इसी के साथ ही क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत के बाद उनमें वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। क्षेत्र में हो रही कार्य से लोग काफी खुश हैं। बुजुर्गों के बैठने के लिए नई पेंशन आदि भी लगाई जाएंगी।