एन आई एन
पिथौरागढ़। बाल दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज अस्कोट में बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने मेले में स्थानीय उत्पादन, फल, सब्जी आदि के स्टाल लगाये और इनका विपणन भी किया। बाल मेले में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रधानाचार्य गणेश सिंह खुन्नू ने विद्यार्थियों को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम में गीता बिष्ट, मनोहर, हीरा खोलिया, मथुरा टोलिया, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बाल मेले के बाद बच्चों को जौलजीवी मेले के उद्घाटन अवसर पर काली नदी में रिवर राफ्टिंग कराई गई।