एन आई एन

चंपावत। पुलिस को नशा उन्मूलन अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने इस वर्ष की सबसे बड़ी चरस की खेप बरामद की है। रीठा साहिब थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार साहिल नेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की मोटरसाइकिल पर एक अन्य व्यक्ति भी सवार था जो मौके से भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है चरस लेने के लिए चार लोग आए हुए थे इनमें दो लोग दूसरे वाहन से आगे रैकी करते हुए जा रहे थे यह दोनों भी भागने में सफल रहे ।पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। चरस के साथ पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने यह चरस स्थानीय लोगों से कम मूल्य में खरीदी थी जिसे वह बाहर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों में से एक पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में 3 साल तक जेल में रह चुका है। पकड़ी गई चरस की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने भारी मात्रा में चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!