एन आई एन
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर स्थित जौलजीवी कस्बे में आयोजित होने वाला जौलजीवी मेला गुरुवार को शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ किया। इससे पूर्व 10.35 पर जौलजीवी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। ढोल दमौ के साथ उन्हें मंच पर ले जाया गया जहां मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई। मुख्यमंत्री ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेला सीमांत की विशेष पहचान होने के साथ ही साथ भारत और नेपाल को जोड़ने का सशक्त माध्यम भी रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को रोजगार के अवसर मिलते रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, धारचूला के विधायक हरीश धामी, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जा मंत्री गणेश भंडारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मेला स्थल पर तमाम विभागों ने स्टाल लगाए हैं। जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। उद्घाटन अवसर पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। देर सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहां जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बर्नवाल, एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!