एन आई एन
पिथौरागढ़। बजेटी गांव की एक महिला से पुलिस द्वारा कल की गई कथित मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण शामिल रही। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की महिला पुष्पा देवी को कथित चोरी के एक मामले में जबरन फंसाया जा रहा है, अनुसूचित जाति की इस महिला को बगैर परिजनों को जानकारी दिए थाने लाया गया और थाने में मारपीट की गई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी और जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र सिंह बोरा, राम सिंह, मुकेश पंत, केदार सेठी, हरीश रावत, सुनील सहित तमाम लोगों ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है मामला साबित होता है तो पुलिस कर्मी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में दीपा देवी, शांति देवी, हेमा देवी, रूपा देवी, ज्योति देवी आदि मौजूद रहे।