सुबह सवेरे गुलदार ने तीन महिलाओं को किया घायल
गांव में दहशत
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खतीगांव ग्राम सभा के तोक सलकोट में में गुलदार ने आज सुबह सवेरे तीन महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, गांव की 50 वर्षीय पदमा देवी सुबह 5:30 बजे चाय बनाने के लिए नीचे के कमरे में गई थी इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने घर के अंदर उन पर हमला कर दिया, उनके हल्ला मचाने पर गुलदार भाग गया आधे घंटे बाद गुलदार फिर वापस लौटा और उसने गांव की ही 40 वर्षीय मीना देवी और 58 वर्षीय कस्तूरी देवी पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह गांव पहुंचे ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देऊपा ने बताया कि गुलदार ने हमले में तीन महिलाओं को घायल किया है उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है वन विभाग की टीम गांव में भेजी जा रही है। एक साथ तीन महिलाओं को घायल किए जाने से गांव के लोग डरे हुए हैं। हमले की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने वन विभाग से तुरंत गांव में पिंजरा लगाकर टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!