एन आई एन

पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गांव हडखोला पहुंचे, उन्होंने गांव में 2 करोड़ की लागत से बन रहे हरी चंद स्वामी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य और 1.22 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अतिथि कक्ष और हाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान गुड्डू धामी से कहा कि मंदिर परिसर से लगी भूमि विभाग को उपलब्ध कराई जाए, जिससे संबंधित भूमि में कीवी और सेब का उत्पादन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में जल्दी ही आर्किटेक्ट भेजकर सुंदरीकरण कार्य कराए जाएंगे। गांव पहुंचने पर जिलाधिकारी का ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, तहसीलदार डीडीहाट पिंकी आर्या सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!