न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तामली में दशहरा महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले और महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का कार्य करते हैं यह नई पीढ़ी को संस्कृति से रूबरू भी खराब हैं, उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों को वापस बुलाने के लिए राज्य स्थापना दिवस से 2 दिन पूर्व सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां रखते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दिन यूसीसी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में लैंड जिहाद लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर निर्णय लेने पड़े तो लिए जाएंगे। अपने क्षेत्र के विकास के लिए तमाम घोषणाएं करते हुए कहा कि क्षेत्र को 108 एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह मेहरा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया कार्यकारी सदस्य सतीश चंद्र पांडे शंकर पांडे सुभाष बगौली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेश जोशी जिला अधिकारी नवनीत पांडे पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!