एन आई एन

खटीमा। खटीमा पुलिस द्वारा क्षेत्र के भूड़ महोलिय़ा निवासी एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कजरी नूरपुर तहसील तिलहर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश हाल जीवन भण्डारी का मकान भूड़ महोलिय़ा वार्ड नम्बर-12 थाना खटीमा निवासी अमित सिंह पुत्र नन्द किशोर य़ादव ने खटीमा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अप्रैल 2025 को उसकी पत्नी राधा य़ादव (32) बिना बताए उसके किराए के मकान भूड़ महोलिय़ा से कहीं चली गई है। नाते रिश्तेदारी मे काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही लग पाय़ा है। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी की खोजबीन की मांग को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!