न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। टकाना रामलीला मैदान में पर्वतीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कला समिति के कलाकारों ने उत्तराखंड की प्रेम गाथा भाना गंगानाथ का शानदार मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा मंत्री गणेश भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। समिति के हेमराज सिंह बिष्ट ने प्रेम कथा का सार प्रस्तुत किया। नेपाल सोर और अल्मोड़ा से जुड़ी इस प्रेम गाथा में नेपाल के गंगनाथ और अल्मोड़ा की भाना के बीच के प्रेम प्रसंग से लेकर उनकी हत्या तक और उसके बाद दोनों की पूजन की कथा को कलाकारों ने अपने मझे हुए अभिनय से मंच पर साकार किया गंगनाथ की भूमिका दीपक जोशी ने और भाना की भूमिका भावना बोरा ने निभाई। मंचन देखने के लिए नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति, संस्कृति प्रेमी सहित तमाम लोग टकाना रामलीला मैदान पहुंचे।

error: Content is protected !!