न्यूज आईएन
खटीमा। चकरपुर चौकी पुलिस टीम ने खटीमा निवासी रिचा मनोला के घर हुई चोरी से सम्बन्धित मामले में आरोपी व्यक्ति को नदन्ना से लालकोठी जाने वाली रोड से मय चोरी के जेवरात व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को लोहियाहेड खटीमा निवासी रिचा मनोला पुत्री स्व हर्ष सिंह मनोला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह वर्तमान में दिल्ली में रह रही है, उसके घर में उसकी मां अकेली रहती है, जो बीमारी के कारण ठीक से देख नहीं पाती। उसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से जेवरात, नकदी, उसके दादाजी का पुलिस सेवा पदक एवं अन्य कागजात रखा हुआ टिन का बक्सा चोरी कर लिया है। जिसमें ताला लगा हुआ था। उक्त सम्बन्ध में खटीमा पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटनास्थल की जांच की गई। इस ही क्रम में पुलिस को मुखबिर की सूचना पर 28 सितंबर को नरोली धानापुर उत्तर प्रदेश निवासी बाबू लाल प्रजापति पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति को चोरी के सामान के साथ नदन्ना से लालकोठी को जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि वह रिचा मनोला के घर में पिछले 12 साल से किराए में रहता था। 22 सितंबर को वह रिचा की मां के हालचाल पूछने के बहाने उसके कमरे में गया तो वहां कोई नहीं था। मौके का फायदा उठाकर उसने वहां से ताला लगा हुआ टिन का बक्सा चोरी कर लिया, जिसमें से जेवर व नकदी निकाल कर बक्से तथा उसके कागजात को वहीं पास के नाले में बहा दिया था। आरोपी के कब्जे से रिचा के घर से चोरी किये हुए जेवरात जिनमें एक गलोबंद, मंगलसूत्र, पायल कान के कुंडल, पायल आदि तथा 6800 रुपए नकदी बरामद की गई है। पुलिस टीम में चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी , अउनि नाथ सिंह, कानि कमल पाल, कानि हरीश जोशी, शांतिलाल आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!