न्यूज आईएन
खटीमा। केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी बनबसा में संपन्न हुए संकुल स्तर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की कला उत्सव प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय खटीमा से तीन प्रतिभागियों ने वोकल म्यूजिक स्टोरी टेलिंग और पेंटिंग कंपटीशन में प्रतिभाग किया। जिसमें तीनों ही प्रतिभागियों वोकल म्यूजिक में प्राची उपाध्याय, स्टोरी टेलिंग में जसरीन और पेंटिंग कंपटीशन में बुशरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय खटीमा का नाम रोशन किया। संकुल स्तर की इस प्रतियोगिता में के वि धारचूला, मिर्थी,पिथौरागढ़,लोहाघाट,चंपावत ,खटीमा,बनबसा, काशीपुर और रानीखेत के प्रतिभागियों के भाग लिया था। केवि खटीमा के ये तीनो प्रतिभागी स देहरादून संभाग के एक भारत श्रेष्ठ भारत के कला उत्सव में संभागीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य के विद्यार्थियों और इन्हे तैयार करने वाले शिक्षक हरप्रीत कौर और फूल कुमारी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। संकुल स्तर से चयनित होकर अब ये विद्यार्थी देहरादून में दिनांक 4 एवम् 5 अक्टूबर को संभागीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!