न्यूज आई एन
खटीमा। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास एंकरिंग का कार्य आज कुछ हद तक पूरा कर लिया गया है। रविवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्वाला में स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच और टीएचडीसी के अधिकारियों से मार्ग को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया एन एच ने मार्ग को खोलकर मार्ग में फंसे डेढ़ सौ से अधिक वाहनों को पास करा लिया। यह वहां पिछले कई दिनों से फंसे हुए थे। सोमवार को अपराह्न एक बजे तक मार्ग में कार्य कराया जाएगा। इसके बाद मार्ग को सभी छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।