न्यूज आई एन
खटीमा। बीते दिनों शारदा नहर में डूबे बीएसएफ के रिटायर्ड हवलदार का शव चौथे दिन बरामद कर लिया गया है। क्षेत्र की सुखी नहर बाईपास के पास से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों में शोक की लहर है।
बता दें कि महतगांव चकरपुर निवासी बीएसएफ के रिटायर्ड हवलदार 48 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र होशियार सिंह 23 सितंबर की देर शाम खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले हुए थे। वह लाल कोठी स्थित शारदा नहर के पास टहल रहे थे। अचानक उनका पैर फिसला और वह शारदा नहर में जा गिरे। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव होने के कारण उन्हें बचाया न जा सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश की। लेकिन अंधेरा और कोहरे के कारण मनोज का कोई पता नहीं चल सका। जिसके चलते पुलिस द्वारा सर्च अभियान रोक दिया गया। तीन दिन तक युवक का कुछ पता नहीं चला। वहीं गुरुवार को शारदा नहर का जलस्तर कम होने के बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च अभियान के दौरान बाईपास नहर के पास शव दिखाई पड़ा। इसके बाद टीम ने शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रिटायर्ड बीएसएफ हवलदार मनोज अपने पीछे पत्नी गीता, पुत्र अर्जुन, पुत्री मुस्कान और पिता को रोता बिलखता छोड़ गए।
मृदुल पांडेय
खटीमा।