ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जिले के कर्मचारी शिक्षकों का हुजूम गुरुवार को पिथौरागढ़ की सड़कों पर उतरा। ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय आंदोलन के तहत नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में विशाल सभा का आयोजन हुआ। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के मामले में लगातार कर्मचारियों और शिक्षकों को गुमराह कर रही है। सांसद, विधायकों के वेतन भत्ते लगातार बढ़ाये जा रहे हैं उनकी पेंशन में किसी तरह की कोई कमी नहीं की जा रही है लेकिन कर्मचारियों और शिक्षकों को इससे वंचित किया जा रहा है, जबकि पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस टकाना पहुंचा, कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने धरना दिया। आंदोलन को विधायक मयूख महर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, महेंद्र सिंह लुंठी, मुकेश पंत सहित तमाम लोगों ने अपना समर्थन दिया। जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी और जिला सचिव मोहित बिष्ट ने किया।