न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। के बेरीनाग तहसील के मनगढ़ गांव में भारी बारिश के चलते आठ मकान बह गए है। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से मकान में रहने वाले सभी परिवारों को पहले ही सुरक्षित स्थान में रख दिया गया था। बताया बेरीनाग से 15 किलोमीटर दूर मनगढ़ गांव में खड़िया खनन का कार्य होता है, जिसका मलवा खनन माफियाओं ने मानकों को ताक पर रखकर डाला है मलवे को मकानों के ऊपर जमा किया गया है, लगातार हो रही भारी बारिश से यह मलवा खिसककर मकानों की ओर आ गया था जिससे मकान खतरे की जद में आ गए थे। आज शाम हुई बारिश के साथ आए मलवे से नंदन सिंह, कल्याण सिंह, मोहन चंद्र पंत, भगवती प्रसाद पंत, हेम चंद्र पंत, मथुरा दत्त पंत, बिशन सिंह और बहादुर सिंह के मकान बह चुके हैं और चार से अधिक मकान खतरे की जद में है, गांव में 50 परिवार रहते हैं जिनकी आबादी 250 के आसपास है। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बेरीनाग उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह को टीम के साथ तत्काल मनगढ़ गांव भेज दिया है, मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ मकानों में पहले से ही कोई नहीं रहता था कुछ मकानों में लोग रहते थे फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी शनिवार को खुद क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।