न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के नागरिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ वीपी सिंह द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खटीमा ब्लॉक के समस्त स्कूलों व समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। चिकित्सको द्वारा बताया गया कि खटीमा विकासखंड क्षेत्र में 314 स्कूल व 301 आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी नोनिहालों को कृमि की दवा खिलाकर बच्चो को अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्त करना है। इस दौरान डॉ पीके ठाकुर ,अजय सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, विजेता आरकेएसके काउंसलर, फईम, केसवी आशा आदि मौजूद रहे।
वहीं इस अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र चकरपुर में बच्चों को चिकित्सकों द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। डॉक्टर संदीप द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष से लेकर के 18 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत टैबलेट एल्बेंडाजोल 400 एमजी की खुराक फिक्स्ड डेट,फिक्स्ड अप्रोच, फिक्स्ड साइट थीम के अंतर्गत आज खिलाई जा रही है। डॉक्टर शैलजा पांडेय द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कृमि जनित होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया की रोकथाम करना है, जिससे बच्चों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके।
मृदुल पांडेय
खटीमा।