न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। 21वीं पशु गणना 24 सितंबर से शुरू होगी जो 24 दिसंबर तक चलेगी। बुधवार को पशुपालन विभाग ने पशु गणना के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज ने कहा कि पशुपालन से सरकार को पशुपालकों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। नोडल अधिकारी डॉ. पंकज जोशी ने बताया कि यह पशु गणना प्रत्येक 5 वर्ष में की जाती है इस वर्ष पहली बार निराश्रित गोवंश, आवारा कुत्तों की गणना भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में 63 प्रगणक और 13 सुपरवाइजर तैनात कर दिए गए हैं। जो घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के जरिए पशु गणना का कार्य करेंगे। गणना में पशु और पशु पालक का पूरा रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। उन्होंने प्रगणकों को और सुपरवाइजरों को गणना के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

error: Content is protected !!