न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। महान समाज सुधारक मुंशी हरी प्रसाद टम्टा की 138 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद लोहिया ने किया। वक्ताओं ने हरी प्रसाद टम्टा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन सामाजिक समरसता के लिए लगा दिया। समाज के वंचित तबके को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किये। उनके विचारों को आगे बढ़ने का संकल्प इस अवसर पर लिया गया। कार्यक्रम में गोपाल राम सिरोला, कैलाश नाथ, महेश मुरारी, अनिल कुमार सहित तमाम लोगों ने विचार रखे।

error: Content is protected !!