न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कनालीछीना में आयोजित विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज गर्खा के सुजल ऐरी ने पहला और धीरेंद्र कन्याल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज मुवानी की रिया भट्ट तीसरे स्थान पर रही। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसौनाखान के प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य सरला मोहन रही। संगोष्ठी में विकासखंड के 25 विद्यालयों के 40 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपनी समझ निर्णायकों के समझ रखी।

error: Content is protected !!