एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के अंतर्गत गर्बाधार से गाला तक बनी सड़क खस्ता हाल हो चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह ने कहा है कि पूर्व में इस सड़क की देखरेख का जिम्मा 65 आरसीसी ग्रिफ के पास था, अब इसे 67 आरसीसी को हस्तांतरित कर दिया गया है। वर्तमान में सड़क की कोई देखरेख नहीं हो रही है। सड़क जगह जगह गड्ढों से पटी हुई है, वाहन चालक जान हथेली पर रखकर वाहन चला रहे हैं। उन्होंने अविलंब सड़क की हालात सुधारे जाने की मांग की है।
