एन आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड के धारचूला के खनपैरा प्राथमिक विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष को बिना कारण पद से हटाए जाने से क्षेत्र वासियो में गहरी नाराजगी है। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रमदानू ने कहा, बगैर मीटिंग कराये ही अध्यक्ष को हटाकर नया अध्यक्ष बनाया जाना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया विद्यालय में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है इसी निर्माण कार्य को लेकर उन्हें मनमाने तरीके से पद से हटा दिया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच किए जाने की मांग की है।
