न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। ग्राम स्वच्छता स्वास्थ्य पोषण समितियों के भुगतान और प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ता रविवार को तीसरे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर डटी रही। आशा कार्यकर्ता संगठन की अध्यक्ष उमा मेहरा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए आशाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शाम को चिकित्साधिकारी डॉ उमाकांत के लिखित आश्वासन पर आशा कार्यकर्तियों ने धरना स्थगित कर दिया है।
