न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट नगर में स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई और झाड़ी कटान नहीं होने से गुस्साए यूथ आर्मी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। युवाओं ने कहा है कि नगर पालिका टैक्स ले रही है बदले में कुछ भी सुविधा नगर की जनता को नहीं मिल रही है। लंबे समय से पोल खड़े किए गए हैं। उनमें स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा रही है। तीन दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर यूथ आर्मी के अनिल बिष्ट, गौरव चंद्र पंत, लक्की बोरा आदि ने आंदोलन की चेतावनी दी है।