न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लक्ष्मण सिंह महर परिसर में सांस्कृतिक सचिव करन चंद्र तिवारी की पहल पर आज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में परिसर की 6 टीमों ने भाग लिया। प्रथम टीम का नेतृत्व कैप्टन सिद्धार्थ पाठक, द्वितीय टीम का नेतृत्व डीएस लुंठी ने किया। प्रथम टीम ने 59 और द्वितीय टीम ने 56 अंक हासिल किये। प्रतियोगिता आयोजन को लेकर कैंपस के छात्र बेहद उत्साहित दिखे। छात्रों ने समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने की जरूरत बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक ठकुराठी, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव नितेश उपरारी थे। वहां हिमांशु चंद, अमित बिष्ट, संजीव कुमार, हिमांशु राणा आदि मौजूद रहे।