न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य के मामले में लोगों को गुमराह कर रही है। ओपीडी शुल्क घटाये जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, दूसरी ओर गुपचुप तरीके से ऑपरेशन के शुक्ल ₹5000 तक कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि यह जनता को ठगने का कार्य है। पिथौरागढ़ जिले में बेस चिकित्सालय का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री इसके लिए जिले की जनता को आश्वस्त कर चुके हैं। अब जिले से 16 चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और चौपट होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का भी यही हाल है दूरदराज के तमाम विद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं आम जनता शिक्षकों के लिए सड़कों पर उतर रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में जल्द ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर कांग्रेस गांव गांव में आंदोलन खड़ा करेगी।

error: Content is protected !!