न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला और राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी में शिक्षकों की कमी दूर करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता 5 सितंबर से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा है कि कई बार मांग करने के बाद भी शिक्षकों की कमी दूर नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासियों को मजबूर होकर आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों की कमी दूर नहीं किए जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।