एन आई एन
पिथौरागढ़। में वर्तमान में चल रही आदि कैलाश, ओम पर्वत दर्शन यात्रा में बड़ी संख्या में पर्यटक और विदेशी नागरिक जिले में आ रहे हैं इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सभी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होम स्टे संचालकों से कहा है कि रात्रि विश्राम करने वाले विदेशी नागरिकों के ठहरने की सूचना ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से दें, विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा की छाया प्रति सुरक्षित रखने के साथ ही उनका विवरण एक पृथक रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने कहा है कि विदेशी नागरिकों को जिले से नेपाल जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि जिले में कोई वैध मार्ग इसके लिए नहीं है।