न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिले के अंतर्गत धारचूला तहसील के छारछूम में भारत और नेपाल के बीच बने मोटर पुल के शीघ्र शुरू हो जाने की उम्मीद है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पुल संचालन से जुड़े विभागों को अपने प्रयोग के लिए भवन कक्ष आदि आवश्यकताओं से संबंधित डाटा 25 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी धारचूला से कहा कि शनिवार को ही संयुक्त निरीक्षण कर विभागों द्वारा चिन्हित की गई भूमि में जरूरत के अनुरूप ड्राइंग और आकलन तैयार कर उपलब्ध कराये। बैठक में प्रभावी वनाधिकारी आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी जयप्रकाश कुमार, अधीक्षण अभियंता एबी कांडपाल सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!