न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जनपद से दो माह में 15 चिकित्सकों का स्थानांतरण किए जाने पर तमाम संगठन रोष जाता रहे हैं, जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति के सदस्य महेश मखौलिया ने आज इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जिले में पहले ही चिकित्सकों की कमी है अब 15 चिकित्सक स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि बगैर प्रतिस्थानी के चिकित्सकों को कार्य मुक्त न किया जाए।