न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, एससीपी तथा बेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए की दूषित जल अपशिष्ट कचरा किसी भी सूरत में नदियों में न जाए। उन्होंने कहा ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित को तत्काल नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई के साथी ही डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग कराये जाने के निर्देश दिए।