न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला पंचायत में लंबे समय से रिक्त चल रहे अपर मुख्य अधिकारी के पद पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना प्रबंधक आशीष पुनेठा को तैनात किया गया है। वह इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस पद पर हरिद्वार जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को स्थानांतरित किया गया था लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। जिला पंचायत के कार्यों पर पड़ रहे असर को देखते हुए शासन ने परियोजना प्रबंधक आशीष पुनेठा को अपर मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है।