नाबालिक के शारीरिक शोषण में मिली सजा

एन आई एन
पिथौरागढ़। नाबालिक का शारीरिक शोषण करने वाले नेपाल निवासी एक युवक को आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने 20 वर्ष के कठोर कारावास और ₹50000 जुर्माने की सजा सुनाई। पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक रवि सिंह निवासी का खासंग दार्चुला नेपाल ने 2020 में एक नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में 12 सितंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी पक्षों को सुनने के बाद रवि सिंह को दोषी पाते हुए उसे सजा सुनाई। इस मामले में पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद पंत और प्रेम भंडारी ने की।

error: Content is protected !!