न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने उठाई सिटी बस और कैब चलाने की मांग। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में सिटी बस और कैब चलाये जाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने कहा है कि ई रिक्शा सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है। टैक्सी बाइक भी महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए कोई खास फायदेमंद नहीं है। उन्होंने लोगों की जरूरत को देखते हुए सिटी बस और कैब नगर क्षेत्र में चलाये जाने की मांग की है।