एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने शीतकालीन अवकाश में भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं उन्होंने विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नई शुरुआत की है, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नशा उन्मूलन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी पाठक ने उनकी सराहना की है। प्रवक्ता राजेंद्र पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतियोगिता में विद्यालय के 10 बच्चों ने ऑनलाइन प्रविष्टि शामिल कर दी है।