कई डॉक्टरों के जिले से हुए तबादले
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही बदहाल हैं, सरकार ने एक और झटका जिले के लोगों को दिया है। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ का भी तबादला कर दिया है। उनकी जगह नए ईएनटी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की है। जिसके बाद अब लोगों को नाक, कान और गले के इलाज भी यहां नहीं मिल पाएगा। शुक्रवार को शासन ने 70 से अधिक डाक्टरों के तबादले कर दिए हैं। जिले में कार्य कर रही एकमात्र नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कवीता लोहनी, नेत्र सर्जन डॉ. कैलाश बृजवाल, फीजिशियन डॉ. एसएस कुंवर, डॉ. राजेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. स्मृता बृजवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. एमके जयसवाल, डॉ. प्रेमा फकलियाल, डॉ. डी एस महर, झूलाघाट में तैनात डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. रविशंकर श्रीवास्तव का भी तबादला कर दिया हैं। सरकार ने जिले से बहुत सारे डॉक्टरों को भेज तो दिया है लेकिन हैरानी की बात है कोई आ नहीं रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने कहा है कि सरकार पहले भेजे गए डॉक्टरों के बदले नए डॉक्टर तैनात करें नहीं तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।