न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू की अगुवाई में जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बोना, गोल्फा, झापुली, आलम, बिंदी, उमडाडा, रतगडी, जोशा की समस्या जिला अधिकारी रीना जोशी के सामने रखी। ग्रामीणों ने गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण करा कर विस्थापन की कार्रवाई शुरू करने की मांग की। क्षेत्र में लगे जिओ कंपनी के टावरों को सुधारने बंद बड़ी सड़कों को खोलने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग भी जिलाधिकारी के सामने रखी गई। जिलाधिकारी रीना जोशी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।